कृषि मञ्जूषा -अर्द्धवार्षिक हिंदी पत्रिका

कृषि मञ्जूषा कृषि के सतत एवं सम्पूर्ण विकास के लिए समर्पित अर्धवार्षिक हिंदी पत्रिका है जिसका प्रकशान अक्टूबर  एवम अप्रैल मे होता है | इस पत्रिका मे खेती-बारी के सभी आयामों को समुचित स्थान दिया जाता है|  इस पत्रिका के प्रकाशन का निर्णय काफी विचार मंथन के बाद हुआ है। इस प्रक्रिया की शुरुआत सोसायटी फार अपलिफ्टमेंट ऑफ रुरल इकॉनमी (SURE) संस्था द्वारा 12-13 मार्च, 2016 के मध्य आयोजित ‘नवोन्मेषी कृषि उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण जीविकोपार्जन सुरक्षा’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान की गयी थी, परंतु अमली जामा पहनाने की अनुमति संस्था द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन नवोन्मुखी टिकाऊ कृषि एवं संबंधित उद्यम द्वारा ग्रामीण जीवकोपार्जन मे सुधार एवं किसानों की आय में वृद्धि’ (अक्तूबर 30 से नवम्बर 01, 2018) के दौरान किसान भाईयों एवं बहनों के विशेष अनुरोध पर प्रदान की गई।

पाठक गण अपनी प्रतिक्रिया

ई मेल:   krishi.manjusha@gmail.com पर प्रेषित करें, जिससे इस पत्रिका की गुणवत्ता को सुधारा जा सके |

सोसायटी फॉर अपलिफ्टमेंट आफ रूरल इकोनोमी ( SURE ) वाराणसी के १३वें वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मंजू लता सिंह के कर कमलो द्वारा हिदी अर्द्धवार्षिक पत्रिका “कृषि मञ्जूषा” के प्रवेशांक का विमोचन प्रधान सम्पादक डा. अनिल कुमार सिंह, संपादक डा. आशुतोष उपाध्याय, डा. अरविन्द कुमार चौधरी, डा. पवन जीत एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक २१.०२.२०१९ को  सम्पन्न हुआ |

Contact Us

Publisher
Mrs. Manjulata Singh,President Society for Upliftment of Rural Economy Near Amara Chaurha, Bypass Road Varanasi 221 005 (UP)

Editorial Office # 104, Kashyap Narayan Kunj, Bailey Road, Patna 800 014 Bihar